newstrick

Motorola Edge 50 Pro : 3 अप्रेल को होगा लांच

iPhone 14

iPhone 14

Motorola Edge 50 Pro
credit – flipkart

Motorola Edge 50 pro  :

मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी  Motorola अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Motorola Edge 50 pro को भारत में लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । अगर अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत एक शानदार smartphone   से करना चाहते तो  तो निश्चित रूप से यह एक शानदार  मौका है । लेकिन कोई भी निर्णय लेने से पहले जरुरी होता है की हम पहले उसकी पूरी जानकारी ले ले ।  तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी मौजूदा जानकारी देने का प्रयास करेंगे ।

LAUNCH DATE OF  Motorola Edge 50 pro :

कंपनी ने  Motorola Edge 50 pro की लांच डेट 03 अप्रेल को तय की है  इस बात की जानकारी FLIPKART  ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर दी है | इसके अनुसार  Motorola Edge 50 प्रो की लॉन्चिंग 03 अप्रैल को दोपहर 12 बजे की जायेगी । इससे यह भी बिलकुल स्पस्ट है की कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अन्य प्लेटफॉर्मो के अलावा FLIPKART पर भी ऑनलाइन बिक्री करेगी |

Motorola Edge 50 Pro  SMARTPHONE  PRICE :

कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है  ।  लेकिन  Motorola Edge 50 pro के  सभी संभावित फीचर  फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है  । इस फोन की कीमत 35,000 के अंदर होने की संभावना है। मोटोरोला एज 50 प्रो की कीमत संभावित रुपये 35,000 के अंदर होने की संभावना है। कंपनी Motorola Edge 40  को  26,999/- रुपये  में लॉन्च किया  है ।

SPECIFICATION OF Motorola Edge 50 Pro :

कंपनी ने flipkart की वेबसाइट पर Motorola Edge 50 Pro के ये स्पेसिफिकेशन लिस्ट किये है ।

SPECIFIACTION     DETAILS
PROCESSOR Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chipset
DISPLAY 6.7-inch poled display with 1.5K resolution and 144Hz refresh rate
DISPLAY GLASS corning Gorilla Glass 5 protection
OPERATING SYSTEM Android 14 OS  with 3 years of Android OS updates.
REAR CAMERA triple camera system

50-megapixel main sensor, a 13-megapixel ultrawide camera and one more sensor

FRONT CAMERA 50-megapixel sensor
BATTERY 4,500  mAh battery with support for 125W wired charging.
WIRELESS CHARGING support for 50W wireless charging tech and 10W reverse wireless charging
SPEAKERS dual stereo speaker
Motorola Edge 50 Pro  कैमरा  :
यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सिस्टम से युक्त है ।  50-मेगापिक्सेल मुख्य सेंसर, एक 13-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा और एक और सेंसर शामिल है ।  फ्रंट कैमेरा  50-मेगापिक्सेल का है। Motorola Edge 50 Pro , IP 68 अंडर  वाटर  प्रोटेक्शन से युक्त है ।कंपनी के अनुसार इसमें AI  पॉवर्ड प्रो ग्रेड कैमरा है । जो की आपकी तस्वीरों को लेते वक्त AI  युक्त थीम लगाने की सुविधा भी प्रदान करेगा ।
credit – flipkart

Display of Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन :

  Motorola Edge 50 प्रो में एक 6.7 इंच का poled  डिस्प्ले है ।  इसका  1.5K रेज़ोल्यूशन और 144Hz रिफ़्रेश रेट है। पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है ।  इसमें 2000 nits peak  brightness    होने के कारण तेज धुप में भी इसका डिस्प्ले क्लियर दृश्यता  प्रदान करेगा SGS  ऑय प्रोटेक्शन  होने की वजह से यह डिस्प्ले से निकले वाली ब्लू किरणों से आपकी आँखों को सुरक्षा प्रदान करेगा  ।  तेज और सुरक्षित अनलॉकिंग  के लिए डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है ।
Battery  of Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन :
Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन के अंदर, 4,500mAh की बैटरी  प्रदान की गई है । जो की  125W के  वायर्ड चार्जिंग काको सपोर्ट करता  है। हालांकि, कंपनी केवल 68W वाला एडाप्टर बॉक्स में प्रदान करेगी ।  ये स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा |
Processor  of Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन :
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से युक्त है  | Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन नवीनतम Android 14 os  पर चलता है | कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को आगे आने वाले 3 वर्षो तक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट मिलते रहेंगे|
credit – flipkart
यद्यपि कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro  स्मार्टफोन के सभी महत्वपूर्ण फीचर्स से पर्दा उठा दिया है लेकिन 3 अप्रेल को सही सही कीमत का  पता चल ही जाएगा | लेटेस्ट न्यूज़ के लिए पढ़ते रहिये NEWSTRICK 
Exit mobile version