newstrick

Great Deals: Massive Discounts on iPhone 14

 iPhone 14
iPhone 14

Massive discount on iPhone 14 and iPhone 14 Plus on Flipkart

अग्रणी टेक एवं आईफोन निर्माता  कंपनी APPLE INC ने iPhone 14  सीरीज को  भारत में सितम्बर 2022 में लॉच किया था । शुरूआती दौर में कंपनी ने इस फ़ोन  की कीमत 69,900/- रखी थी । वर्तमान  ने  कंपनी iPhone 14 and iPhone 14 Plus  को ई कॉमर्स प्लेटफार्म FLIPKART  में भारी भरकम छूट के साथ उपलब्ध करवा रही है । ई कॉमर्स प्लेटफार्म भी कुछ चुनिंदा बैंको के कार्ड के माध्यम से  खरीददारी पर अतिरिक्त  छूट प्रदान कर रही है । साथ ही साथ ई कॉमर्स  कंपनी एक्सचेंज  ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI  भी उपलब्ध करवा रही है | 

छूट के iPhone 14  और  iPhone 14 Plus  सीरीज की नई कीमते

कंपनी ने सितम्बर 2023 में आईफोन 15 सीरीज़ को भारत में लॉन्च  किया था | नई सीरीज के लांच के लगभग छह महीने बाद, अब  iPhone 14 (128 GB) फ्लिपकार्ट  पर  18% के भारी भरकम डिस्काउंट के साथ 56,999/- रुपये में उपलब्ध है | इसी के साथ साथ  कम्पनी ने  इसी  सीरीज के 256GB और 512GB  वेरिएंट्स की कीमतों में भारी भरकम कटौती की है | आईफोन  14 (256 GB) अब 12% की छूट के साथ 69,999/- रुपये में उपलब्ध है | वही 512 GB मॉडल 12% की छूट के साथ 86,999/- रुपये में उपलब्ध है | इसके साथ साथ  फ्लिपकार्ट विभिन्न बैंको के कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर 5% तक की  अतिरिक्त छूट प्रदान कर रहा है |

iPhone 14

 कंपनी ने इसी लाइन पर iPhone 14 प्लस (128 GB) के दामों में 16% की छूट देते होते इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है । अब छूट के साथ यह फ़ोन 69,999/- रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है ।  आईफोन  14 प्लस (256  GB) के दाम में  14% की छूट देते होते इसे  76,999/- रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है  इस फ़ोन को  शुरूआती कीमत 79,900/- के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था ।

आईफोन  14 प्लस (512 GB)  वैरिएंट लांच के दौरान 1,09,900/- रुपये में लिस्ट किया गया था  लेकिन 11% की छूट के साथ अब यह 96,999/- रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है | इसके अतिरिक्त कंपनी विभिन्न बैंको के कार्ड के साथ खरीददारी पर लगभग 2000/- रुपये तक की अतिरिक्त छूट  प्रदान कर रहा है ।

यह भी पढ़े :

Motorola Edge 50 Pro : 3 अप्रेल को होगा लांच

आईफोन 14 सीरीज का specification:

Display  – 15.49 CM  (6.1 INCH) Super retina XDR Display

ROM – 128 GB , 256 GB , 512GB

REAR  CAMERA –  12 MP + 12 MP

FRONT CAMERA – 12 MP

PROCESSOR – A15 Bionic chip , 6 core processor

Color – Starlite, Purple, Blue, Midnight, Yellow

Warranty – 1 year warranty for phone and 6 months warranty for in box accessories

आईफोन  14 (Plus) सीरीज का specification:

DISPLAY  – 17.02 CM  (6.7 INCH) Super retina XDR Display

ROM – 128 GB , 256 GB , 512GB

REAR  CAMERA –  12 MP + 12 MP

FRONT CAMERA – 12 MP

PROCESSOR – A15 Bionic chip , 6 core processor

Color – Starlite, Purple, Blue, Midnight, Red, Yellow

Warranty – 1 year warranty for phone and 6 months warranty for in box accessories

 

 

 

 

 

Exit mobile version