Massive discount on iPhone 14 and iPhone 14 Plus on Flipkart
अग्रणी टेक एवं आईफोन निर्माता कंपनी APPLE INC ने iPhone 14 सीरीज को भारत में सितम्बर 2022 में लॉच किया था । शुरूआती दौर में कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 69,900/- रखी थी । वर्तमान ने कंपनी iPhone 14 and iPhone 14 Plus को ई कॉमर्स प्लेटफार्म FLIPKART में भारी भरकम छूट के साथ उपलब्ध करवा रही है । ई कॉमर्स प्लेटफार्म भी कुछ चुनिंदा बैंको के कार्ड के माध्यम से खरीददारी पर अतिरिक्त छूट प्रदान कर रही है । साथ ही साथ ई कॉमर्स कंपनी एक्सचेंज ऑफर्स और नो कॉस्ट EMI भी उपलब्ध करवा रही है |
छूट के iPhone 14 और iPhone 14 Plus सीरीज की नई कीमते
कंपनी ने सितम्बर 2023 में आईफोन 15 सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया था | नई सीरीज के लांच के लगभग छह महीने बाद, अब iPhone 14 (128 GB) फ्लिपकार्ट पर 18% के भारी भरकम डिस्काउंट के साथ 56,999/- रुपये में उपलब्ध है | इसी के साथ साथ कम्पनी ने इसी सीरीज के 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतों में भारी भरकम कटौती की है | आईफोन 14 (256 GB) अब 12% की छूट के साथ 69,999/- रुपये में उपलब्ध है | वही 512 GB मॉडल 12% की छूट के साथ 86,999/- रुपये में उपलब्ध है | इसके साथ साथ फ्लिपकार्ट विभिन्न बैंको के कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर 5% तक की अतिरिक्त छूट प्रदान कर रहा है |
Hello, I’m Ambikesh K Dubey, entrepreneur and author of NewsClick.