newstrick

toyota Glanaza car recall due to faulty fuel pump in hindi : ग्लान्ज़ा के फ्यूल पम्प में है बड़ी तकनीकी खराबी, कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

 toyota Glanaza car recall in hindi
toyota Glanaza car recall in hindi

टोयोटा ने वापस बुलाई 2305 यूनिट्स  : Toyota Glanza car recall

22 मार्च 2024 को जापान की प्रसिद्ध कार  निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (टीकेएम) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर यह घोषणा की है की वह 02 अप्रैल 2019 से 06 अक्टूबर 2019 के बीच निर्मित “टोयोटा ग्लांज़ा” के 2305 इकाइयों  को रिकॉल करेगी । कम्पनी ने यह निर्णय कार  फ्यूल पंप मोटर में  हुई संभावित तकनीकी खामियों  को पूरा करने के उद्देश्य से लिया है | क्यूंकि  जांच के परिणामों के आधार पर यह खामी दूर करना आवश्यक  हो गया था।

टीकेएम ने यह घोषणा की  कंपनी द्वारा लिया गया यह निर्णय ग्राहक प्रथम  और सर्वोच्च गुणवत्ता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता के सिद्धांत ( Customer First philosophy and commitment to highest quality standards) के तहत लिया गया है  |

निःशुल्क सुधारी जायेगी ये खामी  : Toyota Glanaza car recall 

कंपनी के अनुसार , इन कारो की गहन जांच की जायेगी  और यदि किसी पार्ट में कोई मैन्युफैक्चरिंग कमी पाई जाती है  तो उन कमियों को निःशुल्क  सुधारा जाएगा । यह प्रोसेस महज कुछ घंटो में पूरा कर लिया जाएगा  । टीकेएम, अपने अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से, ईंधन पंप मोटर में खामियों  के संभावित मुद्दे के लिए एक अतिरिक्त स्वेच्छा वापसी अभियान आयोजित करेगा।  यह  अभियान कम्पनी द्वारा  31 जुलाई 2020 में  चलाये गए  Voluntary Recall कैंपेन के अभियान के तहत ही किया जाएगा । 

toyota Glanaza car recall in hindi

यह भी पढ़े : DESH BHAR SE HAT JAAYENGE TOLL PLAZA NITIN GADKARI : जानिये कितना सुहाना होगा सफर

क्या  होगी रिकॉल की प्रक्रिया : Toyota Glanaza car recall

टीकेएम ने अपने बयान के माध्यम से बताया है टोयोटा डीलर अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से ग्राहकों को सीधे संपर्क करेंगे । ग्राहक  किसी भी परेशानी  के लिए अपने निकटतम डीलर से संपर्क कर सकते है । इसके अलावा ग्राहक सहायता केंद्र के  टोल-मुफ्त नंबर 1800-309 0001 पर कॉल कर सकते हैं ।

 

Exit mobile version